जेवर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत

Yamuna Expressway

जेवर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एक बोलेरो पिकअप कार गलत दिशा से आ रही थी।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले केजेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जेवर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एक बोलेरो पिकअप कार गलत दिशा से आ रही थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से नोएडा आ रहे 165 लोगों की रैंडम कोविड-19 टेस्ट, तीन संक्रमित मिले

उन्होंने बताया कि आगरा से नोएडा की तरफ आ रही एक डबल डेकर बस ने बोलेरो पिकअप में सीधी टक्कर मार दी जिससे बोलेरो में बैठे दो लोगों- पप्पू (32 वर्ष) और धनंजय कुमार (30वर्ष)- की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़