असम के बाजार में हुए विस्फोट में दो की मौत, अमित शाह ने सीएम को किया फोन

Assam
अंकित सिंह । May 14 2021 8:55PM

पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पूरणमल अगरवाला की हार्डवेयर दुकान के सामने हथगोला फेंक दिया, जब दुकान बंद होने वाली थी।

तिनसुकिया (असम)। असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार को एक बाजार में संदिग्ध उल्फा (स्वतंत्र) उग्रवादियों द्वारा हथगोला फेंककर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हथगोला दिगबोई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तिंगराई बाजार में हार्डवेयर की दुकान के सामने फेंका गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने घटना को “निराशा में किया गया कार्य” बताया और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता से दोषियों को गिरफ्तार करने और स्थिति से सख्ती से निपटने को कहा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने तिनसुकिया में हुए विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था। उन्होंने दो नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा कि मैंने गृह मंत्री को मामले से अवगत कराया है और बताया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पूरणमल अगरवाला की हार्डवेयर दुकान के सामने हथगोला फेंक दिया, जब दुकान बंद होने वाली थी। 

इसे भी पढ़ें: असम में भाग कर शरण लेने वाले हिंसा प्रभावितों से मिले राज्यपाल धनखड़, लोगों ने रो-रो कर सुनाई आपबीती

उन्होंने बताया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो-संजीत सिंह और सुरजीत तालुकदार की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह हमला प्रतिबंधित उल्फा (आई) द्वारा किए जाने का संदेह है। साथ ही कहा कि जांच जारी है। हालांकि, उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ई-मेल लिखकर धमाके में संलिप्तता से इनकार किया है। सेना और पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक को निर्देश देकर घटना की जांच करने को कहा है। उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़