Odisha में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 25 2024 11:05AM
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतामल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आने वाले पारहेल आरक्षित वन क्षेत्र में माओवादियों और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।
ओडिशा के बौध जिले में बृहस्पतिवार को तड़के सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानतकारी दी। हथियार, हथगोले और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतामल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आने वाले पारहेल आरक्षित वन क्षेत्र में माओवादियों और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा, घटनास्थल से दो माओवादियों के शव मिले हैं और उनके पास से हथियार, हथगोले और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़