मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद तेंगनौपाल जिले में बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने एक ‘‘पुराने बिना फटे बम’’ को निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के बिष्णुपुर और तेंगनौपाल जिलों से प्रतिबंधित संगठन से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ये गिरफ्तारियां शनिवार को की गईं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबंगनबा) के एक सक्रिय सदस्य को बिष्णुपुर में ओइनम उषाखांगदाबी स्थित उसके आवास से पकड़ा गया, जबकि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सदस्य को भारत-म्यांमा सीमा के पास तेंगनौपाल में पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इंफाल पूर्व जिले में नगारियान हिल के पास एक अभियान के दौरान एक राइफल, बंदूकें, कारतूस और एक हथगोला समेत हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया था।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद तेंगनौपाल जिले में बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने एक ‘‘पुराने बिना फटे बम’’ को निष्क्रिय कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़