पुडुचेरी में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 49 नए मामले

corona in Puducherry

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 772 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में जिन दो पुरुष मरीजों की मौत हुई, वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित चल रहे थे।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही यहां संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 772 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में जिन दो पुरुष मरीजों की मौत हुई, वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित चल रहे थे। सुल्तानपेट गांव के रहने वाले 48 वर्षीय मरीज की मौत जेआईपीएमईआर अस्पताल में हो गई। वहीं 60 वर्षीय मरीज की मौत कराईकल के सरकारी जनरल अस्पताल में हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई है। इन दो मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। वहीं, राज्य में 565 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि उपचार के बाद 619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़