Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

murder
creative common

डीजीपी ने जिले में दूसरे चरण के चुनाव के अंत तक कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. के. शर्मा को भी प्रतिनियुक्त किया है।

ओडिशा के खल्लीकोट में चुनाव पूर्व हिंसा में कथित संलिप्तता के मामले में रविवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हिंसा की इस घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी।

उम्मीदवारों के पोस्टर लगाने को लेकर गंजम जिले में बुधवार रात हुई घटना के सिलसिले में श्रीकृष्णासरनपुर के मंदा उर्फ सुदर्शन पाहन (20) और रामचन्द्रपुर के पापु तराई (21) को गिरफ्तार किया गया।

गंजम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए घटना की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया गया है।उन्होंने कहा कि इन गिरफ्तारियों के साथ घटना के सिलसिले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

झड़प में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। श्रीकृष्णशरणपुर में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में भाजपा कार्यकर्ता दिलीप पाहान की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व गंजम के पुलिस उपाधीक्षक मर्शी पूर्ति को सौंपा गया। मामले की जांच के लिए टीम ने गांव का दौरा किया है।

डीजीपी ने जिले में दूसरे चरण के चुनाव के अंत तक कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. के. शर्मा को भी प्रतिनियुक्त किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़