सहारनपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो युवकों की मौत

 motorcycles collided
प्रतिरूप फोटो
ANI
सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम सढौली कदीम निवासी विश्वास (25) और पकरेडा निवासी विपुल (24) बाइक से जा रहे थे

सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम सढौली कदीम निवासी विश्वास (25) और पकरेडा निवासी विपुल (24) बाइक से जा रहे थे कि ग्राम सढौली हरिया के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे विश्वास और विपुल दोनों घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने पर छात्र की पिटाई, आरोपी हिंदुत्व समूह के सदस्य

राय ने कहा कि दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की रात में ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़