उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और पांच घायल

road accident
Creative Common

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार गोरखपुर से महराजगंज की ओर जा रही एक कार बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे बसहिया खुर्द गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

 महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में अनाज से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार गोरखपुर से महराजगंज की ओर जा रही एक कार बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे बसहिया खुर्द गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान गोरखपुर जिले के तुरा बाजार भगवानपुर गांव निवासी चालक आलिम (55) और उसी गांव के गोबरी (50) के रूप में हुई है।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि ये सभी लोग महराजगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़