कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उद्धव सरकार की बड़ी तैयारी, हर जिले के लिए प्लान बनाने का दिया निर्देश

Uddhav government
अंकित सिंह । Jun 24 2021 4:46PM

महाराष्ट्र में सात दिन के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक (10,066) मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,97,587 हो गई है। इससे पहले 16 जून को एक दिन में संक्रमण के 10,107 मामले सामने आए थे, उसके बाद से रोजाना 10 हजार से कम मामले सामने आए।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र में तैयारियां जोरों पर है। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी जिलों में योजना बनाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली जिलों के कलेक्टरों से भी बात की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सात दिन के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक (10,066) मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,97,587 हो गई है। इससे पहले 16 जून को एक दिन में संक्रमण के 10,107 मामले सामने आए थे, उसके बाद से रोजाना 10 हजार से कम मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 163 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,19,303 हो गई है। दिनभर में 11,032 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 57,53,290हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,21,859 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़