उद्धव ने कहा- किसानों के रास्तों में कील-कांटे और चीन को देखकर भाग जाते, बीजेपी ने किया पलटवार

Uddhav
अभिनय आकाश । Mar 3 2021 8:54PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुश्किल में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की बिजलियां काटी जा रही है और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले, 54 और मरीजों की मौत

उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री ने हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम किया है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। हमारे सैनिकों ने 30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़