उद्धव ठाकरे का सुझाव, जब तक मैं और अजित पवार मास्क पहन रहे हैं, तब तक सभी लोग मास्क पहनें

Uddhav Thackeray

शहर में मेट्रो की नयी लाइन का उद्घाटन करने के दौरान ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अब हम वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज कर सकते हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भले ही पाबंदियां समाप्त हो गई हों, लेकिन जब तक वह और उप मुख्यमंत्री अजित पवार मास्क पहन रहे हैं तब तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। राज्य सरकार ने दो दिन पहले अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोविड संबंधी अन्य सभी प्रतिबंधों को दो अप्रैल से समाप्त करने की घोषणा की थी। शहर में मेट्रो की नयी लाइन का उद्घाटन करने के दौरान ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अब हम वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मेट्रो लाइन-7 और 2ए की शुरुआत की। इस मौके पर ठाकरे ने कहा, मैंने देखा कि अधिकतर लोग मास्क नहीं पहने हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में केवल दो लोग- मैं और उप मुख्यमंत्री अजित पवार- ऐसे हैं जोकि लगातार मास्क पहन रहे हैं। ठाकरे ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जारी रखने का सुझाव देते हुए कहा कि केवल सावधानी के जरिये ही महामारी की अगली लहर के जोखिम से बचा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़