केरल की एलडीएफ सरकार का उपलब्धियों का प्रगति कार्ड तथ्यात्मक रूप से गलत है : UDF

Kerala govr
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को उस हर काम में धोखाधड़ी दिखाई देती है जो प्रशासन कर रहा है। सरकार ने यूडीएफ को अपने आरोपों के समर्थन में सबूत दिखाने के लिए कहा।

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने रविवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ वाममोर्चे की ओर से जारी किया गया उपलब्धियों वाला प्रगति कार्ड तथ्यात्मक रूप से गलत और कपटपूर्ण है। राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को उस हर काम में धोखाधड़ी दिखाई देती है जो प्रशासन कर रहा है। सरकार ने यूडीएफ को अपने आरोपों के समर्थन में सबूत दिखाने के लिए कहा।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार का यह दावा झूठा है कि उसने केरल में तीन लाख नौकरियां सृजित कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली एलडीएफ सरकार ने अपने 600 चुनावी वादों में से 100 को भी पूरा नहीं किया, लेकिन राज्य में 2021 के चुनावों के लिए प्रचार करते हुए उनमें से लगभग 570 को पूरा करने का दावा किया था।

उन्होंने कहा, “हमने उन्हें तब भी चुनौती दी थी कि वे पूरे किए गए वादों का विवरण दें, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। उनका नवीनतम प्रगति कार्ड भी तथ्यात्मक रूप से गलत और कपटपूर्ण है। सतीशन के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि सतीशन को नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से सरकार के हर काम में धोखाधड़ी दिखती है। मंत्री ने कहा, “उन्हें सामान्य बयान देने के बजाय विशेष रूप से उल्लेख करना चाहिए कि क्या धोखाधड़ी हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़