UK Board Result Out: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

exam results
ANI
अंकित सिंह । May 25 2023 1:05PM

तनु चौहान ने 97.60% के साथ यूके 12वीं में टॉप किया है। हिमानी दूसरे और राज मिश्रा तीसरे पर हैं। कुल 85.17% छात्रों ने यूबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 प्रतिशत और लड़कों का 81.48 प्रतिशत रहा है।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 25 मई, 2023 को यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम 2023 की घोषणा की। उत्तराखंड कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक साइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। इस साल राज्य में उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक हुई थीं। इस साल यूके बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 85.58 फीसदी रहा है। तनु चौहान ने 97.60% के साथ यूके 12वीं में टॉप किया है। हिमानी दूसरे और राज मिश्रा तीसरे पर हैं। कुल 85.17% छात्रों ने यूबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 प्रतिशत और लड़कों का 81.48 प्रतिशत रहा है।

UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 2,59,437 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में कुल 1,32,115 छात्र उपस्थित हुए और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 1,27,324 छात्र उपस्थित हुए। पिछले साल यूके बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के लिए कुल 113164 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 111688 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 92296 आवेदकों ने परीक्षा पास की थी। कुल मिलाकर पास रेट 82.63 फीसदी रहा है। साल 2022 में यूके बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में दीया राजपूत ने टॉप किया था। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2023 में सुशांत चंद्रवंशी टॉपर हैं। दूसरे पर आयुष सिंह रावत और रोहित पांडे जबकि तीसरे पर शिल्पी और शोर्या हैं। 

ऐसे चेक करें नतीजे

चरण 1: यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर, रिजल्ट लिंक देखें

चरण 3: विवरण भरें

चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़