नीरव मोदी हमारे यहाँ है, उसके प्रत्यर्पण में सहयोग करेंगेः ब्रिटेन

UK confirms Nirav Modis presence in Britain
[email protected] । Jun 11 2018 11:20PM

अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच चल रही है।

ब्रिटेन ने भारत में अरबों रुपए के बैंक रिण घोटोले आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अपने यहां होने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच चल रही है। ब्रिटेन के मंत्री बैरोन्स विलियम्स ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू के साथ यहां बैठक में नीरव मोदी, शराब कारोबारी विजय माल्या एवं अन्य के प्रत्यर्पण में तेजी लाने में भारत के प्रयास में पूर्ण सहयोग देने को लेकर आश्वस्त किया।

बैठक से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'ब्रिटेन के अधिकारियों ने नीरव मोदी के वहां मौजूद होने की सूचना दी है।’’ नीरव फरार है और अबतक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं अन्य एजेंसियों की जांच में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ है। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद रिजीजू ने संवाददाताओं से कहा, 'ब्रिटेन के मंत्री बैरोन्स विलियम्स के साथ सार्थक बैठक हुई है। हमने आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के लिये भारत-ब्रिटेन के संयुक्त प्रयास पर चर्चा की। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय पक्ष ने मानवाधिकार तथा जेलों की स्थिति के मुद्दे पर ब्रिटेन की आशंका दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून का पूर्ण रूप से पालन करता है।

नीरव मोदी के खिलाफ ईडी, सीबीआई तथा आयकर विभाग ने अनुरोध पत्र 'यूके सेंट्रल आथोरिटी’ (यूकेसीए) को क्रमश: 19 मार्च, 14 अप्रैल तथा 15 अप्रैल को भेजे थे। यूकेसीए ने अनुरोध पत्रों पर आगे की कार्रवाई के लिये इसे गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय को भेजे ईडी नीरव मोदी तथा उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ पीएनबी के साथ कथित रूप से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़