राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही: उमर

umar-ask-if-nathuram-is-patriot-then-mahatma-gandhi-is-anti-national

भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा, भाजपा उनके बयान से सहमत नहीं है। पार्टी उनसे बात करके और पूछेगी कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर सिंह के उस बयान को लेकर उन पर हमला बोला जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया है। उमर ने प्रज्ञा का नाम लिए बिना ट्वीट किया,  राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही हैं? 

इससे पहले आज ही प्रज्ञा ने कहा था,  नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को आत्ममंथन करना चाहिये। उन्हें इन चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हालांकि मध्य प्रदेश भाजपा ने इस बयान से दूरी बना ली है। भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा,  भाजपा उनके बयान से सहमत नहीं है। पार्टी उनसे बात करके और पूछेगी कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़