बेकाबू कार ने होली खेल रहे ग्रामीणों को कुचला, दो लोगों की मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट गांव के कुछ लोग साहूपूरी मोड़ के पास इकट्ठा होकर होली खेल रहे थे तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजे वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार बेकाबू कार उस भीड़ में घुस गयी।
चंदौली। चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित कार होली खेल रहे कुछ लोगों के बीच घुस गयी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट गांव के कुछ लोग साहूपूरी मोड़ के पास इकट्ठा होकर होली खेल रहे थे तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजे वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार बेकाबू कार उस भीड़ में घुस गयी।
इसे भी पढ़ें: Kerala में मंदिर में रथ के पहिए के नीचे आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और अब उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर पड़ाव-रामनगर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुल सका।
अन्य न्यूज़