ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौत

Uncontrolled trolleys hit
दिनेश शुक्ल । Mar 19 2021 12:52PM

इस दर्दनाक हादसे में मैजिक में सवार दो अज्ञात लोगों की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र पुत्र गिरिराज ठाकुर, नरसिंह पुत्र गला, पदमसिंग पुत्र प्यारसिंग डावर घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन पर शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रोले ने तीन वाहनों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया है। वहीं हादसे क बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे पुलिस ने संभाला।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने करवाया कोरोना टीकाकरण, कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोरोना हो गया है

जानकारी अनुसार घटना गणपति घाट की है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे इंदौर की तरफ से आ रहे ट्राला आरजे 09 जीबी 7460 का ब्रेक अचानक फेल हो गया। ब्रेक फेल होते ही ड्रायवर का वाहन से नियंत्रित खो बैठा और सामने चल रहे एक मैजिक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्राला आगे डिवाइडर पर चढ़कर घाट चढ़ने वाली साइड जा पहुंचा और वहां घाट चढ़ रहे सीमेंट से भरे ट्राला आरजे 09 सीजी 7761 एंव दूसरा ट्राला आरजे 11 जीबी 6607 से जा भिड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर अफरा तफरी मच गई और वाहनों का जाम लग गया।

इसे भी पढ़ें: भोपाल डीआईजी के खिलाफ मानव अधिकार आयोग ने किया ज़मानती गिरफ्तारी वारंट जारी

इस दर्दनाक हादसे में मैजिक में सवार दो अज्ञात लोगों की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र पुत्र गिरिराज ठाकुर, नरसिंह पुत्र गला, पदमसिंग पुत्र प्यारसिंग डावर घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे काकड़दा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और डायल-100 पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और जिसके बाद सुचारु रुप से वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़