पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ित की मृत्यु के बाद बिलासपुर में उसके रिश्तेदार निगरानी में

west bengal

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन को इस बात की जानकारी मिली थी कि उसने फरवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी तब तत्काल उसके रिश्तेदारों की पहचान की गई तथा कोरोना वायरस से बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निगरानी में रखकर उनका सैम्पल लिया गया।

रायपुर। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रह रहे उसके रिश्तेदारों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है। इस व्यक्ति ने फरवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिला के दमदम के 57 वर्षीय कोरोना पीड़ित की आज एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने सांकेतिक भाषा में कोरोना वायरस से संबंधित सूचना का लिंक साझा किया

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन को इस बात की जानकारी मिली थी कि उसने फरवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी तब तत्काल उसके रिश्तेदारों की पहचान की गई तथा कोरोना वायरस से बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निगरानी में रखकर उनका सैम्पल लिया गया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में लगभग 15 रिश्तेदारों की पहचान की गई है तथा उनपर नजर रखी जा रही है। राज्य के स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 16 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से 10 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये गये तथा छह अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। छत्तीसगढ़ में एक युवती को कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है तथा रायपुर के एम्स अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। युवती की हालत में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 183 लोगों के नमूनों की जांच की गई है तथा 176 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं की गई है तथा छह लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोराना वायरस से बचाव के लिए राज्य के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी। अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामले 467 हुए, भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन, यमुना एक्सप्रेस-वे बंद

इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलु गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़