Union Budget 2026: रविवार को पेश होगा देश का आम बजट? वित्त मंत्री की चल रही है बड़ी तैयारी

Finance Minister
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2026 4:17PM

केंद्रीय बजट 2026-27 की प्रस्तुति 1 फरवरी को होने की संभावना है, जो कि एक रविवार है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वह मोरारजी देसाई के 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी।

केंद्रीय बजट 2026 1 फरवरी को पेश होने की उम्मीद है, जो रविवार को पड़ रहा है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि संसद के बजट सत्र की तारीखें अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुई हैं, फिर भी सरकार द्वारा कार्यक्रम में बदलाव की संभावना कम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो स्वतंत्रता के बाद का 80वां बजट भी होगा। रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक बजट तैयारियों में तेज़ी से प्रगति हो रही है और 1 फरवरी को इसे पेश किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा: Rahul Gandhi का BJP सरकार पर तीखा हमला, प्रशासन कुंभकर्णी नींद में

परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाता है ताकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही संसदीय समीक्षा और कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त समय मिल सके। सप्ताहांत पर बजट पेश करना कोई नई बात नहीं होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट शनिवार को पेश किया था, जबकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 और 2016 के केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किए थे, दोनों ही शनिवार को।

यदि योजना के अनुसार कार्य चलता है, तो सीतारमण लगातार नौ केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बनकर इतिहास रचेंगी, जिससे भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले वित्त मंत्रियों में उनका स्थान और मजबूत होगा। इससे वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों में कुल 10 बजट पेश किए थे - 1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार। अन्य हालिया वित्त मंत्रियों में, पी चिदंबरम ने नौ बजट पेश किए थे, जबकि प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में आठ बजट पेश किए थे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सर्वे: EVM पर 83% जनता का भरोसा, Rahul Gandhi के दावों पर सीधा 'चोट', BJP का कांग्रेस पर तीखा पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद, 2019 में सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था। 2024 में मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद भी उन्होंने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला। संसद के बजट सत्र की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़