राज्यों के तूफानी दौरे कर विपक्ष को आड़े हाथ ले रहे हैं शाह, झारखंड-छत्तीसगढ़ की रैलियों से साधा कांग्रेस-सोरेन पर निशाना

amit shah jharkhand
ANI

छत्तीसगढ़ के कोरबा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ, गरीबी तो नहीं हटी गरीब हटने शुरू हो गए। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया।

2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने के लिए कमर कस चुके गृह मंत्री अमित शाह आजकल राज्यों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। आज वह विपक्ष शासित झारखंड और छत्तीसगढ़ में थे। इन दोनों ही राज्यों की सरकारों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जहां तक झारखंड की बात है तो आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने झारखंड की पूरी सरकार लुटेरों और दलालों के हाथों में दे दी। अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने चाईबासा के टाटा कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हेमंत भाई आपकी सरकार ने क्या काम किए हैं? भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं। वास्तव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार आई, जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया।”

वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ, गरीबी तो नहीं हटी गरीब हटने शुरू हो गए। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया। साथ ही कोरबा की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए।

इसे भी पढ़ें: Hemant Soren पर बरसे अमित शाह, कहा- झारखंड के CM तो आदिवासी हैं लेकिन उनकी सरकार आदिवासी विरोधी

हम आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों का दौरा कर अमित शाह झारखंड पहुँचे थे और इसके बाद वह छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने चले गये। अमित शाह का इसके बाद हरियाणा, पंजाब और फिर उत्तर प्रदेश जाने का भी कार्यक्रम है। गौरतलब है कि भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर चुकी है जिसके तहत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और विभिन्न राज्यों का दौरा कर पार्टी संगठन के साथ बैठकें भी कर रहे हैं साथ ही जनसभाएं कर मोदी सरकार की उपलब्धियां भी जनता तक पहुँच रहे हैं। जहाँ तक झारखंड की बात है तो आपको बता दें कि यहां फिलहाल भाजपा विपक्ष में है और भ्रष्टाचार, कथित अवैध धर्मांतरण तथा कानून व्यवस्था में खामियों आदि को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़