केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एसआईआर को लेकर राहुल गांधी के आरोपों को अतार्किक बताया

Prahlad Joshi
ANI

निर्वाचन आयोग और बिहार में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप ‘‘अतार्किक’’ हैं और यह वोटों के लिए समाज के ‘‘एक खास वर्ग’’ को खुश करने का कांग्रेस का प्रयास है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) और बिहार में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप ‘‘अतार्किक’’ हैं और यह वोटों के लिए समाज के ‘‘एक खास वर्ग’’ को खुश करने का कांग्रेस का प्रयास है।

जोशी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ ने एक आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि संसद भारत के निर्वाचन आयोग के कामकाज पर चर्चा नहीं कर सकती।

दूसरी बात, यह एक विचाराधीन मामला है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय में सुनवाई जारी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री जोशी ने कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने कांग्रेस पर बिहार में हुई इस कवायद को लेकर अनावश्यक धारणा बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग और बिहार में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप ‘‘अतार्किक’’ हैं और यह वोटों के लिए समाज के ‘‘एक खास वर्ग’’ को खुश करने का कांग्रेस का प्रयास है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़