केंद्रीय मंत्री S Jaishankar ने नासिक के कालाराम मंदिर में दर्शन किये

S Jaishankar
ANI

भारत को एक महाशक्ति बनाने और सभी भारतीयों की खुशी के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस मंदिर में पूजा की थी।

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में पूजा की। सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पदाधिकारियों ने उन्हें एक महावस्त्र (शॉल) और भगवान राम की एक मूर्ति भेंट की।

जयशंकर यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। मंत्री ने कहा कि भगवान राम के दर्शन करने के बाद उन्हें खुशी हुई। जयशंकर ने कहा, उन्होंने भगवान से भारत को एक महाशक्ति बनाने और सभी भारतीयों की खुशी के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस मंदिर में पूजा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़