केन्द्रीय मंत्री अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे

union-minister-will-make-people-aware-about-repeal-of-article-370
[email protected] । Jan 15 2020 6:59PM

भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभावों और क्षेत्र के लिए सरकार के विकास कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के वास्ते केन्द्रीय मंत्रियों का एक समूह इस महीने के अंत में जम्मू कश्मीर के दौरे पर जायेगा।सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभावों और क्षेत्र के लिए सरकार के विकास कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के वास्ते केन्द्रीय मंत्रियों का एक समूह इस महीने के अंत में जम्मू कश्मीर के दौरे पर जायेगा।सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सेना दिवस के मौके पर बोले जनरल नरवाने, 370 हटाने से पाक के इरादे हुए नाकाम

मंत्रियों के जम्मू कश्मीर यात्रा कार्यक्रम को 17 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की एक बैठक में अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक पहल है और मंत्रालय इसमें समन्वय कर रहा है।केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 19 जनवरी को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की यात्रा किये जाने की उम्मीद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़