ग्वालियर के मानसिंह महल में गंदगी देख नाराज हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार

Minister kishan reddy
सुयश भट्ट । Mar 8 2022 4:32PM

केंद्रीय पर्यटन मंत्री कहा कि जब साफ-सफाई नहीं करवा सके तो मुझे क्यों बुलाया। क्या मैं झाड़ू लगाऊं। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन के स्थल साफ होने चाहिए। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने प्रवास की शुरुआत ऐतिहासिक किले को घूमने के साथ की। केंद्रीय मंत्री ने कर्ण महल, सहस्त्रबाहु मंदिर के साथ ही मानसिंह महल घूमने पहुंचे। लेकिन इस दौरान मानसिंह महल में गंदगी देख वे गुस्सा हो गए। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

दरअसल केंद्रीय पर्यटन मंत्री कहा कि जब साफ-सफाई नहीं करवा सके तो मुझे क्यों बुलाया। क्या मैं झाड़ू लगाऊं। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन के स्थल साफ होने चाहिए। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाकाल के किए दर्शन 

मंत्री के तेवर को देखकर वहां मौजूद टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों के होश उड़ गए। हालांकि केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने  ग्वालियर फोर्ट की तारीफ भी की। उन्होंने कहां कि पहले भी ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण कर चुके हैं लेकिन पर्यटन मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह यहां पहुंचे हैं।

वहीं पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि ग्वालियर समेत देश के सभी पर्यटक स्थलों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी ऐतिहासिक स्थल पर अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 के प्रदर्शन को दोहराएगी: दिनेश शर्मा 

उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि लोग सिंगापुर जाते हैं और भी कई विदेशी शहरों में हमारे देशी सैलानी पर्यटन के लिए जाते हैं लेकिन भारत में ही कई ऐतिहासिक और सुंदर इमारतें हैं जिन पर लोग बहुत कम पहुंचे हैं। ऐसे में उन्होंने देश के लोगों से इन प्राचीन पर्यटन स्थलों पर पहुंचने की अपील भी की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़