उन्नाव बलात्कार मामले में CBI ने की छापेमारी, आरोपी हैं कुलदीप सिंह सेंगर

unnao-rape-accused-kuldeep-sengars-premises-raided-by-cbi
[email protected] । Aug 4 2019 1:00PM

30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं।

नयी दिल्ली। उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार पीड़िता को हुआ निमोनिया, अभी भी वेंटिलेटर पर

बलात्कार मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। सीबीआई ने हादसे के सिलसिले में भी सेंगर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़