उप्र: कुशीनगर में पिकअप ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 19 2025 9:13AM
गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कुशीनगर जिले में एक पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात दुदही-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा थाने के पास उस समय हुई जब पड़ोसी राज्य बिहार का गोपालगंज निवासी धर्मदेव मेहता पडरौना से अपने घर जा रहा था।
उसने बताया कि उसे दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़