UP: लोकसभा चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए Air Ambulance और Helicopters रहेंगे तैनात

Air ambulances
प्रतिरूप फोटो
ANI

हवाई संसाधन न केवल संकट के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगे, बल्कि चिकित्सा आपूर्ति, परिवहन और आवश्यकतानुसार अर्धसैनिक और पुलिस बलों की तैनाती की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय करते हुए राज्य में सभी सात चरणों के मतदान के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की तैनाती की व्यवस्था की है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर राज्य के रणनीतिक रूप से अहम स्थानों पर तैनात किये जाएंगे। बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही एक निजी विमानन कंपनी से पट्टे पर एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर प्राप्त कर लिये हैं।

इसमें कहा गया है कि हवाई संसाधन न केवल संकट के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगे, बल्कि चिकित्सा आपूर्ति, परिवहन और आवश्यकतानुसार अर्धसैनिक और पुलिस बलों की तैनाती की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़