उप्र: कौशांबी में भैंस की कटिया के यौन उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सीओ ने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत सैनी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी पारसनाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में भैंस की छह माह की एक कटिया के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाने के केसरिया गांव निवासी उर्मिला देवी ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उर्मिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार तड़के तीन बजे यह घटना हुई।

सीओ ने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत सैनी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी पारसनाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़