उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: UP सरकार किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए कर रही है चहुंमुखी विकास

keshav prasad maurya

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के फाफामऊ-विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में रु020 करोड़ 71 लाख की लागत की 17 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि इन परियोजनाओं से यहां के आम जनमानस को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के अभिनव प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित में है। उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 193 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 09 हो गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में कोई कोविड एक्टिव केस नहीं है। सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। लक्षणयुक्त व्यक्तियों का टेस्ट कराकर संक्रमण होने पर लगभग 16 लाख से अधिक निःशुल्क मेडिकल किट भी बांटी गयी है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। 

इसे भी पढ़ें: भारत का डीएनए एक है इसलिए में पूरा देश भी एक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सहगल ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए समय से पहचान व इलाज जरूरी है। कल एक दिन में 01 लाख 82 हजार से अधिक कोविड टेस्ट किये गये है, अब तक 7 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किये गये है जो कि देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस, टेस्टिंग एवं टीकाकरण का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है। कल प्रदेश में रिकार्ड 27 लाख से अधिक डोज दी गई है। सोमवार से लगभग 20 लाख अधिक कोविड टीकाकरण करने का प्रयास किया जायेगा। प्रदेश में 07 करोड़ 72 लाख से अधिक पहली तथा 01 करोड़ 61 लाख से अधिक दूसरी डोज सहित कल तक कुल 09 करोड़ 33 लाख डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को केवल कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाती है। प्रदेश में 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दे दी गयी है। नीति आयोग तथा डब्लूएचओ के द्वारा बताया गया है कि वैक्सीन की एक डोज लगभग 90 प्रतिशत कोविड से होने वाली मौतों से रक्षा करती है।

सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू, मलेरिया व अन्य वायरल बीमारियों के लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान के लिए प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत बरसात के बाद मच्छरजनित और जलजनित रोग से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डेंगू व अन्य वायरल रोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है। जांच सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति में राहत कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने तथा प्रभावितों को तत्परतापूर्वक मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर, 2021 से लेकर मा0 प्रधानमंत्री जी के 20 साल की जनसेवा का कार्यकाल 07 अक्टूबर, 2021 को पूरा हो रहा है, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा विकास उत्सव के रूप मंे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में कल प्रेसवार्ता करेंगे।

धान खरीद केन्द्रों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद हेतु 4000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं। खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा 1100, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पी0सी0एफ0) द्वारा 1500, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पी0सी0यू0) द्वारा 600, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा 200, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ (यू0पी0एस0एस0) द्वारा 300 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 300 क्रय केन्द्र खोले जायेंगे।

धान क्रय नीति के अनुसार उप्र को-आपरेटिव यूनियन लि, पी0सी0यू0 क्रय संस्था द्वारा केवल को-आपरेटिव संस्थाओं के माध्यम से धान क्रय किया जायेगा। खाद्य आयुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार नामित क्रय एजेन्सी के क्रय केन्द्रों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। मूल्य समर्थन योजना के तहत खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेन्सियों द्वारा सीधे किसानों से धान खरीद की जाएगी।

गत 24 घंटे में प्रदेश में 4.8 मिमी औसत वर्षा हुई

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि गत 24 घंटे में प्रदेश में 4.8 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 3.9 मिमी के सापेक्ष 123 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 710.1 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 749.1 मि0मी0 के सापेक्ष 95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी बदायूं, शारदा-खीरी, घाघरा-बलिया, तथा क्वानों-गोंडा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में वर्तमान में 13 जनपदों में 471 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 64 टीमें तैनाती की गयी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1134 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं। 1268 मेडिकल टीमें तथा 6383 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि खोज बचाव कार्य हेतु 451 मोटर बोट तथा 208 वाहन लगाये गये हैं। प्रदेश में 1327 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1807 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 3377 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 838651 है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 54051 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 315756 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 602628 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 272444.58 मी त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 242718 ली0, ओ0आर0एस0 के 242457 पैकेट तथा क्लोरीन के 2702945 टेबलेट वितरित किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने साढ़े 4 साल में 'संस्कृत' के प्रचार-प्रसार में गढ़े कीर्तिमान 

17 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के फाफामऊ-विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में रु020 करोड़ 71 लाख की लागत की 17 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि इन परियोजनाओं से यहां के आम जनमानस को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सड़क और पुलों के निर्माण से कृषि विपणन सेवाओं में गति आएगी। किसानों की आमदनी बढ़ेगी। सड़कें विकास का आधार होती हैं, इनसे ग्रामीणों के जीवन स्तर में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। पुलों और सड़कों के माध्यम से किसान अपने उत्पाद को आसानी से अच्छे बाजारों में ले जा सकेंगे और उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य मिलेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश में विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा हैऔर विकास कार्य स्पष्ट रूप से धरातल पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले साढे 4 साल में जहां प्रदेश में बहुमुखी, चहुंमुखी, ग्रामोन्मुखी व संतुलित विकास के नए मापदंड स्थापित किए गए हैं, वहीं पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। सोशल सेक्टर की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें और सहयोग प्रदान करें।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त है। किसान सम्मान निधि के रूप में लगभग डेढ़ लाख करोड़ लोगों के खातों में सीधे धनराशि भेजी गई है। किसान भाइयों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनको खुशहाली व तरक्की के रास्ते पर लाया जा रहा है। प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में अश्विनी द्विवेदी, सांसद केशरी देवी पटेल एवं विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियो के अलावा भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

अवैध शराब के निर्माण पर रखी जा रही निगरानी

संजय आर भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3298 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 71,668 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,30,598 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 25 वाहन जब्त किये गये।

संजय आर भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 179 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 3,588 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 10,780 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी ।

सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन में जनपद गौतमबुद्धनगर में 46 शीशी मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद हरदोई में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 330 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। कन्नौज में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 300 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 01 अभियोग दर्ज किया गया1 जनपद बस्ती में दबिश कार्यवाही करते हुए 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन को मौक पर नष्ट किया गया। जनपद खीरी में संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर 190 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 1700 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 05 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद हापुड़ में एक घर में दबिश देकर 22 पौव्वा अवैध मदिरा बरामद करते हुए 01 अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद कौशाम्बी में छापेमारी के दौरान 18 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 60 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए 02 मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जनपद सिद्धार्थनगर में 18 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 300 किलोग्राम लहन तथा 02 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद महोबा में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में संदिग्ध ग्राम में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। जनपद आजमगढ़ में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर 45 लीटर, मऊ में 16 लीटर, सम्भल में 15 लीटर तथा गाजीपुर में 18 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। कुशीनगर में 20 लीटर कच्ची श्राब बरामद कर 400 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद मथुरा में एक व्यक्ति के कब्जे से 93 पौव्वे अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद सीतापुर में अवैध शराब के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 60 किलोग्राम लहन तथा 04 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुल 05 अभियोग दर्ज किये गये। इसी प्रकार जनपद सुल्तानपुर में 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। जनपद हापुड़ में एक स्कूटी से 25 पौव्वा अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद उन्नाव में 55 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 90 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने किया कानपुर और आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण 

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही में प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्ध ढ़ाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों की भी नियमित रूप से चेकिंग भी कराई जा रही है।

अपर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहॉपुर की समीक्षा बैठक गन्ना आयुक्त कार्यालय, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा उ.प्र. गन्ना शोध परिषद स्तर पर प्रचलित अनुषासनिक कार्यवाहियों, लम्बित वादों, सेवानिवृत्त कार्मिकों की देयताओं, जैव उत्पादों के उत्पादन एवं अभिजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम आदि की प्रगति से सम्बन्धित बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा गन्ना शोध परिषद के निदेशक, एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा हेतु उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहॉपुर की तर्ज पर गन्ना शोध परिषद, सेवरही एवं गन्ना शोध परिषद, मुजफ्फरनगर केन्द्र पर भी जैव उत्पाद, ट्राइकोडर्मा, वाबेरिया, बैसियाना, मेटाराइजियम एनीसोपली, आर्गेनोडीकम्पोजर के साथ-साथ ट्राइकोकार्ड, एजोटोबैक्टर एवं पी.एस.बी का उत्पादन किया जाय।

भूसरेड्डी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित भुगतान करने के निर्देश दिये साथ ही निर्देशित किया कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तिथि से पूर्व सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के दिन उनके समस्त देयकों का भुगतान कर दिया जाय। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया कि मा. न्यायालय में दाखिल जिन वादों में कर्मचारियों का अनुतोष पूरा हो चुका है उन मामलों में लंबित वादों को समाप्त कराया जाय।

किसानों को नवीन गन्ना किस्मों का बीज त्वरित गति से उपलब्ध कराने हेतु अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया कि बीज संवर्धन की नवीन तकनीकी यथा टिश्यू कल्चर आदि अपनाकर तीव्र गति से संवर्धन किया जाय, जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध हो सके। उन्होंने शोध परिषद के वैज्ञानिकों से कहा कि सभी शोध कार्य किसान हितपरक होने चाहिए जिससे की प्रदेश के किसानों को नवीन तकनीकी उपलब्ध हो सके और लागत कम करके उपज में वृद्वि की जा सके। बैठक में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक डा.जे.सिंह, अपर गन्ना आयुक्त वाई.एस.मलिक, वी.के.शुक्ला., आर.पी. यादव एवं उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के समस्त वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़