रालोद व सपा के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

Jayant Chaudhary
ANI

जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी विकास के मुद्दे हैं,राज्यसभा में सक्रियता सेहम उन्हें उठाएं।

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी विकास के मुद्दे हैं,राज्यसभा में सक्रियता सेहम उन्हें उठाएं। कहीं भी अत्याचार होता है तो वह मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा जो हमारे साझा मुद्दे हैं उन्हें भी हम उठाएंगे। चौधरी ने कहा कि सपा के साथ उनका गठबंधन मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर कांग्रेस ने कहा, पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए

रालोद समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल है और उसने पिछला विधानसभा चुनाव, सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था। राज्य विधानसभा में सपा और उसके सहयोगी दलों और रालोद तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के कुल 125 विधायक हैं और वे राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों को आसानी से जिता सकते हैं। सपा उम्मीदवार जावेद अली और पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल पहले ही राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़