उप्र: बलिया में गंगा घाट पर नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कों की तलाश शुरू की और तीनों के शव शुक्रवार की सुबह गंगा घाट के किनारे पाये गये। कुरैशी ने बताया कि तीनों किशोरों की उम्र 15 से 16 साल थी। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की है।

बलिया जिले के दोकटी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने पीटीआई- को बताया कि सावन छपरा गांव के विनय गोंड, संदीप गोंड और वसीम बृहस्पतिवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने-अपने घरों से साइकिल से निकले थे और रास्ते में जगदीशपुर गांव में गंगा घाट पर वे स्नान करने लगे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कों की तलाश शुरू की और तीनों के शव शुक्रवार की सुबह गंगा घाट के किनारे पाये गये। कुरैशी ने बताया कि तीनों किशोरों की उम्र 15 से 16 साल थी। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़