Uttar Pradesh: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन भाई-बहनों की मौत

truck bike collision
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सोमवार देर रात उन तीनों को उनका मौसेरा भाई चंद्रभान मोटरसाइकिल से उनके घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में डिघिया गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

रायबरेली। जिले के मिल एरिया क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के मंचितपुर गांव निवासी राजेंद्र की बेटी नैंसी (16), हिमांशी (14) और बेटा आर्यन (आठ) राही गांव में स्थित अपने मौसा के घर गये थे। सोमवार देर रात उन तीनों को उनका मौसेरा भाई चंद्रभान मोटरसाइकिल से उनके घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में डिघिया गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें: वसुधा पायलट परियोजना पर आया राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल का बयान, कहा इससे राज्य को मिलेगा मार्गदर्शन

इस हादसे में चंद्रभान, नैंसी और हिमांशी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल आर्यन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। मिल एरिया के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़