बिहार में नीतीश कुमार की सभा में हंगामा, अभ्यार्थियों ने लगाएं मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के नारे

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2022 4:51PM

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोग कुर्सियां फेंकते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हंगामे पर कुछ बोला है।

बिहार में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार के कुढ़नी सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवार आमने-सामने है। इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी सभा में हंगामा हो गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय हाय के भी नारे लगाती है। इस दौरान एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां भी चली। नारे को सुनने के बाद नीतीश कुमार के समर्थकों की ओर से अभ्यार्थियों के खिलाफ भी कुर्सियां चलाई गई और उन्हें वहां से भगा दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: मुफ्त में बिजली बांटने वालों पर नीतीश का तंज, सीएम ने की 'वन नेशन, वन टैरिफ' की मांग

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोग कुर्सियां फेंकते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हंगामे पर कुछ बोला है। लेकिन जिस तरीके से इसका वीडियो सामने आया है, उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सभा में जमकर बवाल किया गया है। वही राजद की ओर से एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि कुढ़नी उपचुनाव में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साझा जनसभा करने के लिए पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक देश, एक बिजली शुल्क’ की नीति का आह्वान किया

इससे पहले कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू जी यहां रहना चाहते थे, लेकिन वह इस समय सिंगापुर में हैं और पांच दिसंबर को गुर्दा प्रतिरोपण के लिए उनका ऑपरेशन होगा। हालांकि, उन्होंने मुझे आप सभी को संदेश देने को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस सीट पर राजद, बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का समर्थन कर रहा है। वहीं, भाजपा ने भी इस सीट पर इपनी पूरी ताकत लगा दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़