Hapur के चंडी मंदिर में युवक के नमाज पढ़ने पर बवाल, जांच में जुटी पुलिस, हिंदू संगठनों का विरोध

hapur temple
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2023 7:36PM

सूचना मिलते ही शहर कोतवाल ने मंदिर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि उसने मंदिर परिसर में नमाज अदा की।

हापुड़ के चंडी रोड स्थित चंडी मंदिर में एक युवक द्वारा नमाज अदा करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इसकी जांच कर रही है। चंडी मंदिर में एक शख्स के कथित तौर पर नमाज अदा करने का लोगों ने विरोध भी किया है। जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि चंडी मंदिर में एक मामला संज्ञान में आया है। मंदिर कमेटी से बात कर बयान लिए गए हैं। सीसीटीवी की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: पहले राहुल ने मुँह मोड़ा, अब प्रियंका भी यूपी प्रभारी पद छोड़ेंगी और अपनी PM उम्मीदवारी पर ध्यान देंगी

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल ने मंदिर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि उसने मंदिर परिसर में नमाज अदा की। उधर, घटना से क्षुब्ध हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के चंडी मार्ग स्थित श्री चंडी मंदिर में शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से मंदिर में घुसा और परिसर में फर्श पर बैठ गया। 

इसे भी पढ़ें: Priyanka Gandhi का कांग्रेस में बढ़ेगा कद, हिमाचल-कर्नाटक में जीत के बाद बड़ी भूमिका देने की तैयारी में पार्टी

अधिकारियों ने कहा कि मंदिर में सुबह की आरती में मौजूद कुछ महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि वह व्यक्ति मंदिर परिसर में फर्श पर कपड़ा बिछाकर ‘नमाज अदा’ करने लगा जिसका पुजारियों ने विरोध किया। अधिकारियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बीच कुछ और लोग मंदिर में पहुंच गये जिन्होंने उस व्यक्ति को मंदिर परिसर से बाहर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षकअभिषेक वर्मा ने मंदिर पहुंचकर पुजारियों व अन्य से जानकारी ली। मंदिर और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के नवनीत अग्रवाल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में नमाज अदा की गई है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़