Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में 19-वर्षीय छात्रा की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान फलक अहमद (19) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अंश (19), आयुष भाटी (17) और नील पंवार (18) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जनपद के नोएडा में हुए एक सड़क हादसे के सिलसिले में एक कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 19-वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाना क्षेत्र में तब हुई जब एक जगुआर कार का चालक कथित तौर पर कैंटर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान कार, ट्रक और डिवाइडर के बीच आने से क्षतिग्रस्त हो गई।

सेक्टर-49 थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। भारद्वाज ने पीटीआई- को बताया, ‘‘कैंटर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है।’’

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार सवार युवक-युवती पुस्तकालय से लौट रहे थे। उन्होंने कहा, कैंटर से आगे निकलने की कोशिश करते समय कार, कैंटर और डिवाइडर के बीच आ गई जिससे मुख्य रूप से कार चालक की ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान फलक अहमद (19) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अंश (19), आयुष भाटी (17) और नील पंवार (18) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़