Uttar Pradesh: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से आरोपी फरार

 Chief Judicial Magistrate
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वारंट रिकॉल (वापस)करने हेतु अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ था। त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू द्वारा वारंट रिकॉल करने से इनकार कर दिया गया और अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी थी।

देवरिया जिले में सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(सीजेएम) की अदालत से एक वांछित आरोपी कथित तौर पर चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी सोनू चौरसिया आपराधिक मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वारंट रिकॉल (वापस)करने हेतु अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ था। त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू द्वारा वारंट रिकॉल करने से इनकार कर दिया गया और अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी थी।

इसी दौरान कोर्ट मुहर्रिर और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर न्यायालय के कठघरे से आरोपी फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़