Uttar Pradesh: संभल में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

Hanging Body
Google Creative Common

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, साथ ही यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेत में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी और आशंका जतायी कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के सुमोला जैत सिंह गांव के पास एक खेत में महेश (21)और कविता (19) की लाश पेड़ से लटकी मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, साथ ही यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़