उत्तर प्रदेश: ढाबे के निकट मिला ट्रक चालक का शव

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती मेडिकल जांच में पता चला कि नसरत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।पुलिस ने एक बयान में बताया कि नसरत के साथ ट्रक में खलासी भी था।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सड़क किनारे एक ढाबे के निकट 39 वर्षीय ट्रक चालक का शव मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के निवासी नसरत के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, नसरत का शव बघौड़ा में न्यू शिखर ढाबे के निकट खड़े उसके ट्रक के पास मिला। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और नसरत को राजगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती मेडिकल जांच में पता चला कि नसरत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।पुलिस ने एक बयान में बताया कि नसरत के साथ ट्रक में खलासी भी था। पुलिस ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद मृतक के परिवार को सूचना दे दी गयी। पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़