Uttar Pradesh: बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 20, 2023 2:18PM
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में छापर थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: चुनावी राज्य Karnataka में भाजपा की ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा
उन्होंने कहा कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बस सहारनपुर से मुजफ्फरनगर आ रही थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़