Uttar Pradesh: इंजीनियर युवती से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी

cyber crime
प्रतिरूप फोटो
Canva

नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता के पास 13 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया और उसने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) का कर्मचारी बताया।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया गया और कथित तौर पर 11.11 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट निवासी आईटी इंजीनियर सीजा टीए ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता के पास 13 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया और उसने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) का कर्मचारी बताया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन करने वाले ने पीड़िता को धन शोधन मामले में फंसाने का डर दिखाकर आठ घंटे तक अकेले रहने को मजबूर किया और इसके बाद उसके बैंक खाते से 11.11 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़