उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया

Noida Police
ANI

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए और सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बादलपुर, फेज-दो, बिसरख, फेस-तीन, सेक्टर 24, दादरी, कासना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रातभर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान धर्मेंद्र, सचिन, दीपक कुमार, आदर्श राजा, सैफ खान, लक्ष्मण, इकरार, अकरम, फरमान, सुनील कुमार, प्रवीण और नीरज के रूप में हुई है।’’

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए और सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़