उत्तर प्रदेश सरकार 16,000 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करेगी

CM Yogi
ANI

अभियान के तहत हर जिले को कम से कम 10 मोटर चालित ट्राइसाइकिल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभार्थियों को उनकी जरूरतों के अनुरूप सहायता मिले।

दिव्यांगजनों के बीच सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करने के लिए एक राज्यव्यापी पहल करेगी।

राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत हर जिले को कम से कम 10 मोटर चालित ट्राइसाइकिल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभार्थियों को उनकी जरूरतों के अनुरूप सहायता मिले।

बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य न केवल शारीरिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि सामाजिक मुख्यधारा में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी को सक्षम बनाना भी है। बयान में कहा गया है कि सरकार ने जिलाधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़