Uttar Pradesh : दो सहेलियों की खुदकुशी के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया

suicide
ANI

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमे की जांच कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार को सौंपी गई है।

फर्रुखाबाद जिले में पिछले दिनों दो सहेलियों की खुदकुशी के कारणों की विवेचना में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता शिकायत के आधार पर आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत भैंसार धर्मपुर के निवासी दीपक और भगौतीपुर के निवासी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमे की जांच कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार को सौंपी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़