उत्तर प्रदेश: अयोध्या में रामपथ पर इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

fire
ANI

आग बंद छात्रावास की चौथी मंजिल पर लगी और उस पर बने सभी कमरों के दरवाजे बंद थे, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को अंदर घुसने के लिए उन्हें तोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा निर्मित रामपथ पर एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अयोध्या के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग त्रिवेणी सदन में लगी। उन्होंने बताया कि यह पांच मंजिला इमारत शॉपिंग मॉल, होटल और पार्किंग वाली है, जिसे प्राधिकरण ने बनवाया था और इसे संचालन के लिए एक निजी व्यवसायिक फर्म को सौंप दिया था।

सिंह ने बताया कि आग बंद छात्रावास की चौथी मंजिल पर लगी और उस पर बने सभी कमरों के दरवाजे बंद थे, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को अंदर घुसने के लिए उन्हें तोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण इस घटना की जांच कराएगा और अगर संचालक की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भवन का प्रबंधन निजी फर्म कर रही थी और अगर प्रबंधन में लापरवाही पाई गई तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़