Uttar Pradesh: चोरी के ट्रैक्टर बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार, 17 ट्रैक्टर बरामद

selling stolen tractors
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक महीने पहले सभी ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल के काशीपुर के पुररिया से लाए गए थे। निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि तीन ट्रैक्टर के कागजात दिखाए गए जो फर्जी निकले जबकि 14ट्रैक्टर बगैर कागजातों के थे

बरेली। जिले के फतेहगंज थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर बेचते दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 17 ट्रैक्टर बरामद किए। बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज (पूर्वी नगर) में बिना कागजात के धड़ल्ले से पुराने ट्रैक्टरों की बिक्री की सूचना मिली थी। पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर फतेहगंज पूर्वी के निरीक्षक अरविंद कुमार ने अनीस खान के गोदाम से 17 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि एक ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल से चोरी कर लाया गया था जिसमे ‘जीपीएस’ लगा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: चीन को लेकर एस जयशंकर पर कांग्रेस का पलटवार, बताया अब तक का सबसे असफल विदेश मंत्री

पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर बेचने के आरोप में अनीस और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक महीने पहले सभी ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल के काशीपुर के पुररिया से लाए गए थे। निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि तीन ट्रैक्टर के कागजात दिखाए गए जो फर्जी निकले जबकि 14ट्रैक्टर बगैर कागजातों के थे जिनकी छानबीन की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़