चीन को लेकर एस जयशंकर पर कांग्रेस का पलटवार, बताया अब तक का सबसे असफल विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एय जयशंकर के चीन, राहुल गांधी और भारतीय सीमा की सुरक्षा को लेकर दिए बयान के बाद अब कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एस जयशंकर को अब तक का सबसे असफल विदेश मंत्री करार दिया है। उन्होंने कहा कि कल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ ऐसी बातें कहीं, आप अपने राजनीतिक प्रतिद्वंवदियों के खिलाफ बयानबाजी करें। आप लगातार करते भी रहते हैं, वो कई बार फुहर होती है, कई बार इम्चैयोर होती है। लेकिन आपने चीन को लेकर जो बोला वो वाकई में चिंताजनक है। आपने भले ही राहुल गांधी का अपमान करने की कोशिश की हो। लेकिन आपने भारतीय सेना और उनके शौर्य का अपमान किया है। इसके साथ ही इस देश के भू-भागीय अखंडता पर एक बहुत बड़ा सवाल भी उठा दिया।
इसे भी पढ़ें: Sachin Pilot ने बताया, आखिर राजस्थान में कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार, गहलोत का है यह दावा
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है वो चिंताजनक है। हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को अटैक नहीं कर सकते। विदेश मंत्री ने देश के हर सैनिक का हौसला तोड़ने का काम किया है। 20 जवानों की शहादत हुई है गलवान वैली में औक हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं कि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं तो हम बड़ी अर्थव्यवस्था को अटैक नहीं कर सकते। चीन आपके घर में घुसकर बैठा है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो उसके साथ भ्रष्टाचार भी आता है : Nadda
बता दें कि चीन से संबंधित आरोपों पर कांग्रेस को कड़ा खंडन देते हुए जयशंकर ने कहा कि इसके नेताओं को 'सी' से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में कुछ समस्या होनी चाहिए। एएनआई से बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है, कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है। अगर हम उदार हैं तो एलएसी पर आर्मी को किसने भेजा?
अन्य न्यूज़