Uttarakhand Transport Federation ने चारधाम यात्रा के बहिष्कार की धमकी दी

Uttarakhand Transport Federation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा हाल में लिए गए निर्णय के अनुसार, ऐसी जो वाहन इस प्रणाली से युक्त नहीं हैं उन्हें तीर्थयात्रा मार्ग पर चलने के लिए ग्रीन कार्ड नहीं दिया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रा मार्गों पर चलने वाले वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस सिस्टम लगाना अनिवार्य किए जाने के विरोध में राज्य परिवहन महासंघ ने बृहस्पतिवार को चारधाम यात्रा के बहिष्कार की धमकी दी है। राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा हाल में लिए गए निर्णय के अनुसार, ऐसी जो वाहन इस प्रणाली से युक्त नहीं हैं उन्हें तीर्थयात्रा मार्ग पर चलने के लिए ग्रीन कार्ड नहीं दिया जाएगा।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में महासंघ के अध्यक्ष सुधीर रॉय ने निर्णय के समय को लेकर भी घोर आपत्ति जताई और कहा, ‘‘यात्रा सर पर है और डिवाइस की उपलब्धता भी सीमित है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में निर्भया कांड के बाद वाहनों में यह डिवाइस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया गया था लेकिन बाद में व्यवहारिक दिक्कतों के कारण इसे लगाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था। हालांकि, रॉय ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह तय किया गया कि जिस भी यात्रा वाहन में उक्त डिवाइस व बटन नहीं होगा उसे चारधाम यात्रा का ग्रीन कार्ड नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए परिवहन महासंघ के पास चारधाम यात्रा का बहिष्कार करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। रॉय ने चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित रखने के फैसले पर भी विरोध जताया और कहा कि यह फैसला कोरोना काल में यात्रा को देखते हुए लिया गया था और अब यात्रियों की संख्या सीमित करने कसे कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से परिवहन व्यवसाइयों के हित प्रभावित होंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़