उत्तराखंड: चमोली में कार से टक्कर के बाद दो मोटरसाइकिल सवारों की मृत्यु

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें तत्काल गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गयी।
उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल की एक कार से भिडंत हो जाने से दो युवकों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि हादसा चमोली और पीपलकोटी के बीच बिरही के समीप बृहस्पतिवार देर रात हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें तत्काल गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान जिले के नंदानगर क्षेत्र के रामणी गांव के रहने वाले कमल सिंह (27) और राहुल सिंह (28) के रूप में हुई है।
अन्य न्यूज़












