उदयपुर हत्याकांड पर बोलीं वसुंधरा राजे, पूरी समस्या किसी दूसरे के कंधों पर डालने का काम कर रहे गहलोत

Vasundhara
ANI
अभिनय आकाश । Jun 29 2022 8:01PM
वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसी चीजें राजस्थान में कभी नहीं हुई हैं। राजस्थान सीएम के बयान 'पीएम को देश को संबोधित करना चाहिए' के जवाब में राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि एक रास्ता है कि सरकार सक्रिय हो और दूसरा रास्ता है कि बहाना बनाया जाए।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे कहा कि जो 2 दोषी सामने दिख रहे हैं सिर्फ वही नहीं उसके पीछे जो लोग होंगे, जहां से इसकी शुरुआत हुई होगी, उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ये मामूली घटना नहीं है, ये एक तरह से आतंकवाद है। इसकी जितनी भर्त्सना करेंगे वो कम ही रहेगा। सांप्रदायिक उन्माद के पीछे कौन लोग हैं? कौन से संगठन हैं? 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में भी बढ़ाई गई सतर्कता

वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसी चीजें राजस्थान में कभी नहीं हुई हैं। राजस्थान सीएम के बयान 'पीएम को देश को संबोधित करना चाहिए' के जवाब में राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि एक रास्ता है कि सरकार सक्रिय हो और दूसरा रास्ता है कि बहाना बनाया जाए। अपने कंधों पर तो लेना नहीं है उसकी बजाए पूरी समस्या किसी दूसरे के कंधों पर डाल दीजिए, वही अशोक गहलोत कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर में दर्जी के हत्यारों का पाकिस्तान से कनेक्शन! अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर किए तीखे वार

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार पीएम और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़