बाटला हाउस एनकाउंटर फैसले पर बोले वीडी शर्मा, देश से माफी मांगें सोनिया गांधी और दिग्विजय सिंह

VD Sharma spoke on the Batla House
दिनेश शुक्ल । Mar 15 2021 9:51PM

ममता बनर्जी ने तो खुले मंच से न्यायिक जांच की मांग करते हुए यह दावा किया था कि अगर वे गलत निकलती हैं, तो राजनीति छोड़ देंगी। वहीं, कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने देश के लिए अपने प्राण देने वाले इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की शहादत का अपमान किया था।

भोपाल। दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपित आईएम के आतंकी आरिज खान को दी गई फांसी की सजा स्वागत योग्य है। कोर्ट के इस निर्णय से बेकसूर नागरिकों का खून बहाने वाले आतंकियों को तो संदेश मिलेगा ही, इससे यह भी साबित हो गया है कि कांग्रेस और विरोधी दल सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे थे और एक बहादुर पुलिस अधिकारी की शहादत का अपमान कर रहे थे। अपने इस पाप के लिए सोनिया गांधी और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बैतूल में दोहरा हत्याकांड, क्षेत्र में फैली सनसनी

मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने इस एनकाउंटर में आतंकियों की मौत पर अफसोस जताया था। यही नहीं, बल्कि कांग्रेस, वामपंथियों, सलमान खुर्शीद, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी जैसे नेताओं ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था। ममता बनर्जी ने तो खुले मंच से न्यायिक जांच की मांग करते हुए यह दावा किया था कि अगर वे गलत निकलती हैं, तो राजनीति छोड़ देंगी। वहीं, कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने देश के लिए अपने प्राण देने वाले इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की शहादत का अपमान किया था।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सिहोरा में जमकर बरसे राकेश टिकैत, जबलपुर को बताया क्रांति का उद्गम स्थल

वीडी शर्मा ने कहा कि अब जबकि इस मामले में अदालत का फैसला आ गया है, सोनिया जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें इस फैसले पर भी अफसोस है? क्या दिग्विजय सिंह अब भी इस एनकाउंटर को फर्जी मानते हैं? शर्मा ने कहा कि कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस हमेशा आतंकियों की तरफदारी करती रही है और वोट बैंक को साधने के लिए बेकसूर नागरिकों का खून बहाने वालों की पीठ पर भी अपना हाथ रखने में संकोच नहीं करती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़